अक्षय की फिल्म में मोदी का मैसेज, सबसे अलग है इसकी स्टोरी
टीम डिजिटल, दिल्ली. अक्षय की आने वाले फिल्म इन दिनों काफी चर्चाओं में है. फिल्म के टाइटल को लेकर लोग इसे देखने के लिए अभी से उत्साहित हो रहे हैं बाॅलीवुड में भी टाइटल को लेकर सेलिब्रिटीज भी इसे अलग मान रहे हैं. अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की आने वाली फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के ट्रेलर से रविवार को पर्दा उठाया गया. ट्रेलर की शुरुआत में खुद अक्षय नजर आ रहे हैं जो फिल्म में केशव का किरदार निभा रहे हैं.
पिछले महीने ही अक्षय कुमार ने पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्हें फिल्म के बारे में जानकारी दी थी. 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' एक हास्य-व्यंग्य फिल्म है जो ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता के महत्व जैसे गंभीर मुद्दे पर प्रकाश डालती है. फिल्म की कहानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित है.
Created On :   12 Jun 2017 9:59 AM IST