दिल्ली घर वापसी के लिए प्रणति को फ्लाइट मिलने में हो रही परेशानी
मुंबई, जून 8 (आईएएनएस)। अभिनेत्री प्रणति राय प्रकाश को घर लौटने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है, लेकिन कोविड-19 महामारी के बीच रद्द उड़ानों के चलते उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
प्रणति ने बताया, 8 जून को एयर एशिया फ्लाइट से मुझे जाना था, लेकिन मेरी फ्लाइट कैंसिल हो गई और इसके बाद मैंने 9 जून के लिए गो एयर में दूसरा टिकट बुक कराया, यह भी रद्द हो गई। मुझे आज सुबह इस बारे में पता चला।
वह आगे बताती हैं, मैं अपने भाई से मिलने दिल्ली जाना चाहती हूं और वहां मेरे पिता भी हमसे मिलने के लिए आएंगे और शूटिंग शुरू होने तक कुछ समय के लिए मैं अपने घर पर रूकना चाहती हूं।
इस साल आई फिल्म लव आज कल में नजर आने वाली प्रणति ने अपने प्रशंसकों से अपील की है कि वे लॉकडाउन में ढील को हल्के में न लें।
प्रणति ने कहा, हमें याद रखना चाहिए कि लॉकडाउन खत्म हो गया है ताकि हम अपने महत्वपूर्ण कार्यो की शुरूआत कर सकें, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम इसे हल्के में लें क्योंकि वायरस अभी भी है और हमें अभी भी उन सभी सावधानियों का ध्यान रखना है, जिन्हें हम पहले लेते आए हैं।
Created On :   8 Jun 2020 5:31 PM IST