- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Trying to bridge cultural, generational gap: gold
दैनिक भास्कर हिंदी: सांस्कृतिक, पीढ़ीगत अंतर को पाटने का प्रयास कर रही हूं : सोना

हाईलाइट
- सांस्कृतिक, पीढ़ीगत अंतर को पाटने का प्रयास कर रही हूं : सोना
मुंबई, 14 जून (आईएएनएस)। गायिका सोना मोहापात्रा ने कलाकार असित कुमार पटनायक के साथ अपना नया गीत नित खैर मंगा जारी किया है। उनका कहना है कि यह हमारी भविष्य की पीढ़ी के लिए हमारी सांस्कृतिक जड़ की विरासत और परंपरा को जीवित रखने का एक तरीका है।
सोना ने आईएएनएस को बताया, यह एकमात्र ऐसा संगीत नहीं है जो मैं करती हूं, लेकिन हां मैं कुछ क्लासिक्स को रीइंटरप्रेट करने में विश्वास करती हूं, चाहे वह सुफियाना कलाम हो या लोक संगीत हो। इसे एक नए साउंडस्केप में और नए युग के लिए पेश करना ही हमारा विचार है। मुझे लगता है कि यह अंतर को पाटने और नई पीढ़ी के लिए अपनी परंपरा को जिंदा रखने में हमारी मदद करता है। मैं ऐसा संगीत एक कलाकार के रूप में प्रासंगिक होने के लिए भी करती हूं।
इससे पहले इस गीत को प्रसिद्ध सूफी गायक उस्ताद नुसरत फतेह अली खान द्वारा गाया गया था और रिकॉर्ड किया गया था।
सोना ने आगे कहा, मुझे यह भी लगता है कि मुझे युवा लोगों से घिरा रहना पसंद है। उनके साथ रहकर मैंने यह देखा है कि हमारी जड़ों से एक सांस्कृतिक बहाव है, और यह हर दिन और अधिक होता जा रहा है। हमारी संस्कृति हमें एक विशिष्ट पहचान देती है।
इससे पहले भी सोना पिया से नैना, रंगबती, अनहद नाद जैसे पारंपरिक गीतों को री-इंटरप्रिटेड कर चुकी हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl