बीआर अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने के लिए साथ आए टीवी कलाकार
मुंबई, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। ग्रेसी सिंह, आसिफ शेख और जगन्नाथ निवानगुणे सहित भारतीय टेलीविजन के कई कलाकार भारत के संविधान निर्माता बीआर अंबेडकर की जयंती मनाने के लिए एक साथ आ रहे हैं।
हर साल 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के रूप में मनाया जाता है, और इस साल टीवी कलाकार उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए साथ आ रहे हैं।
ग्रेसी ने कहा, बाबासाहेब भारतीय इतिहास की सबसे प्रमुख आवाजों में से एक हैं। चाहे समानता, महिला सशक्तिकरण के लिए उनकी लड़ाई हो या शिक्षा के सुधार में उनकी भागीदारी हो, उन्होंने हर भारतीय के जीवन को प्रभावित किया है।
अभिनेता प्रसाद जावडे ने कहा कि डॉ.अंबेडकर ने एक राष्ट्र और एक संविधान के दायरे में करोड़ों भारतीयों को लाकर एक एकीकृत भारत की नींव रखी। उनकी शिक्षाएं और दर्शन आज भी देशभर में भारतीयों के साथ प्रतिध्वनित होते हैं।
उन्होंने एक देश एक आवाज पहल के बारे में बात करते हुए कहा, जैसा कि हम 14 अप्रैल को बाबासाहेब की जयंती मनाते हैं, मैं हर किसी से आग्रह करता हूं कि वे आगे आएं और एंड टीवी पर उन्हें विशेष श्रद्धांजलि देने के लिए हमारे साथ जुड़े।
अभिनेता जगन्नाथ निवानगुणे ने कहा कि डॉ. अंबेडकर के काम ने सभी भारतीयों के जीवन को छुआ और प्रभावित किया है।
अभिनेत्री स्नेहा वाघ ने कहा, बाबासाहेब कई लोगों के लिए प्रेरणा रहे हैं।
आसिफ ने कहा कि अंबेडकर आधुनिक भारत में समानता और भाईचारा के सबसे पुरजोर समर्थक रहे हैं।
Created On :   11 April 2020 9:00 PM IST