#MeToo: टशन-ए-इश्क की एक्ट्रेस ने शेयर किया टीवी इंडस्ट्री का बुरा अनुभव

tv star jasmin bhasin share her Bad experience of tv Industry on metoo
#MeToo: टशन-ए-इश्क की एक्ट्रेस ने शेयर किया टीवी इंडस्ट्री का बुरा अनुभव
#MeToo: टशन-ए-इश्क की एक्ट्रेस ने शेयर किया टीवी इंडस्ट्री का बुरा अनुभव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में #MeToo मूवमेंट एक ऐसी आंधी बनकर आया, जिसने फंसे नामों ने इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया। बॉलीवुड के कई जाने-माने चेहरों पर आरोप लगे। कई नामचीन एक्ट्रेस ने आरोप लगाए। हाल ही में आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने अपनी #MeToo स्टोरी शेयर कर सभी को हैरान कर दिया था। अब टीवी शो "दिल से दिल तक" फेम जैस्मिन भसीन ने अपने करियर की शुरुआत में हुए टीवी इंडस्ट्री के बुरे दौर का अनुभव साझा किया है। 

Created On :   27 Oct 2018 10:01 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story