- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Twinkle remembers father's advice to make 4 boyfriends at a time
दैनिक भास्कर हिंदी: ट्विंकल को याद आई एक समय में 4 बॉयफ्रेंड बनाने की पिता की सलाह

हाईलाइट
- ट्विंकल को याद आई एक समय में 4 बॉयफ्रेंड बनाने की पिता की सलाह
मुंबई, 20 जून (आईएएनएस)। आगामी 21 जून को फादर्स डे से पहले ट्विंकल खन्ना ने अपने पिता व दिवंगत सुपरस्टार राजेश खन्ना को याद करते हुए एक पोस्ट लिखा है।
इस लंबे पोस्ट में, ट्विंकल ने अपने पिता के साथ बिताए कई पल साझा किए हैं। शराब का स्वाद चखने से लेकर रिलेशनशिप की सलाह देने तक ट्विंकल ने उन कई बातों के बारे में बताया जो उनके बंधन को परिभाषित करती हैं।
अभिनेत्री ने लिखा, मेरे लिए फादर्स डे, हमेशा दिसंबर में होगा। अगर मेरे पिता अपनी पहली औलाद एक लड़के के तौर पर पाना चाहते, तो इस बारे में मुझे कभी नहीं बताया गया। मुझे पता है कि उन्होंने मां से क्या कहा था कि मैं सबसे अच्छा तोहफा थी, जिसे मेरी मां ने उन्हें दिया था, उनके 31वें जन्मदिन पर मैंने दुनिया में प्रवेश किया था।
ट्विंकल ने अपनी वेबसाइट ट्वीक इंडिया पर लिखा, वह पहले इंसान थे, जिन्होंने मुझे शराब का पहला घूंट दिया था, मेरे हाथ में स्कॉच से भरा ग्लास।
उन्होंने लिखा, जब मैंने डेटिंग शुरू की, तो हमने सलाह-मशवरा भी किया। उन्होंने मुझे बताया कि वह एक ऐसे साथी की तलाश में थे जो उनकी गोद में लेट जाए, ताकि वे एक ही किताब को एक साथ पढ़ सकें। मैंने हंसते हुए कहा, डैड, यह कभी नहीं होने वाला है। आपकी उम्मीदें हास्यास्पद हैं। अगर वे धीमी गति से पढ़ने वाले हुए तो क्या होगा फिर क्या आप ब्रेक लेना चाहेंगे? बस एक अच्छी महिला खोजें जो आपकी बकवास को सहन कर सके और यह काफी होना चाहिए।
वहीं उन्होंने यह भी याद किया कि कैसे खन्ना ने अपनी बेटी को एक वक्त में चार बॉयफ्रेंड रखने की सलाह दी थी।
ट्विंकल ने लिखा, एक बार उन्होंने मुझसे कहा था, एक बॉयफ्रेंड मत बनाओ, एक वक्त में हमेशा चार बनाओ। इससे ये होगा कि तुम्हारा दिल कभी नहीं टूटेगा।
उन्होंने लिखा, एक सुझाव, जिसने मुझे झकझोर दिया, हालांकि मैंने उन्हें कभी नहीं बताया कि मेरे दिल को तोड़ने की शक्ति रखने वाला एकमात्र व्यक्ति मेरे पिता थे।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: उर्वशी रौतेला ने फादर्स डे से पहले किया डैडीज गर्ल होने का खुलासा
दैनिक भास्कर हिंदी: बॉलीवुड में होता है नेपोटिज्म : खेसारीलाल
दैनिक भास्कर हिंदी: इजरायल ने सुशांत को बताया एक सच्चा दोस्त
दैनिक भास्कर हिंदी: नामचीन लोगों ने की अमेजॅन प्राइम की नई रिलीज पेंगुइन की प्रशंसा!
दैनिक भास्कर हिंदी: अमिताभ के दिव्यांग प्रशंसक ने पैरों से उनकी पेंटिंग बनाई