बिग बॉस ओटीटी : उर्फी जावेद का नया लुक वायरल, शॉर्ट स्कर्ट के साथ लिया सिर पर दुपट्टा

September 25th, 2021

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट रह चुकी उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। साथ ही अपने आउटफिट्स को लेकर अक्सर सुर्खियां बंटोरती रहती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। हाल ही में उर्फी को मुंबई में एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया है, जहां उन्हें बैकलेस टॉप के साथ एक शॉर्ट स्कर्ट पहन रखी थी। लेकिन, इन दोनों के साथ उन्होंने अपना हेड कवर कर रखा था। जिसे देखकर ऐसा लग रहा था मानों उर्फी ने सिर पर दुपट्टा रखा है। देखिए, वीडियो।

After getting trolled for wearing unbuttoned pants, now 'Bigg Boss OTT'  fame Urfi Javed turns heads in backless shimmery dress | TV - Times of  India Videos