ब्लैक रोज के नए गाने में उर्वशी बनी पॉप स्टार
- ब्लैक रोज के नए गाने में उर्वशी बनी पॉप स्टार
मुंबई, 30 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपनी पहली तेलुगू फिल्म ब्लैक रोज के लिए बेहद रोमांचित हैं। इसके एक प्रोमोश्नल सॉन्ग में वह पॉप स्टार बनी हुई हैं।
इस प्रचार गीत के हिंदी संस्करण का शीर्षक है क्या ये मेरा कसूर है।
उर्वशी ने कहा, मैं इस गाने में एक पॉप डिवा हूं। इसका लुक बेहद खूबसूरत है। यह साउथ इंडियन डांस फॉर्म है, जिसे जानी मास्टर ने कोरियोग्राफ किया है। इस गाने में कई सारी बाते हैं जैसे कि जिमनास्टिक, हिप हॉप, बॉलीवुड डांसिंग। इसमें दक्षिण भारत का एक मसाला फैक्टर तो है ही साथ में वेस्टर्न डांस फॉर्म भी है।
उन्होंने आगे कहा, यह मेरे उन कुछेक गानों में से एक है, जिसके लिए मैंने ज्यादा तैयारी नहीं की है। मैंने इस गाने के लिए कोई अभ्यास भी नहीं किया है, क्योंकि हमारे पास वक्त ही नहीं था।
ब्लैक रोज एक इमोश्नल थ्रिलर है। इसे हिंदी और तेलुगू में फिल्माया गया है।
एएसएन/एसजीके
Created On :   30 Sept 2020 9:01 PM IST