भाईजान की वैनिटी वैन, मेकअप के साथ स्टडी रूम भी है लग्जरियस 

भाईजान की वैनिटी वैन, मेकअप के साथ स्टडी रूम भी है लग्जरियस 

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई । सलमान खान इन दिनों माल्टा में फिल्म "भारत" की शूटिंग कर रहे हैं। इसी बीच "भारत" के प्रोड्यूसर निखिल नमित ने सलमान की वैनिटी वैन की फोटोज शेयर की हैं। सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहीं इन तस्वीरों को देखकर आप भी कहेगें जलवा तो बॉलीवुड के दबंग सलमान का ही है। 

दरअसल, वायरल हो रहीं इन तस्वीरों में सलमान की आलीशान वैनिटी वैन की झलक दिख रही है। जिसमें ड्रेसिंग रूम की बात हो या बेडरूम की, डाइनिंग की या फिर मेकअप रुम की, सलमान की इस लग्जीरियस वैनिटी वैन में हर चीज का खास ख्याल रखा गया हैं। 

इन सबके अलावा सलमान की वैनिटी में स्टडी रूम भी है, जहां सलमान फिल्मों की स्क्रिप्ट पढ़ते और रिहर्सल करते हैं। 

वहीं शॉवर और टॉयलेट के अलावा मूड के हिसाब से एडजस्ट होने वाली लाइटिंग की भी व्यवस्था की गई है। वहीं वैनिटी का आउटलुक भी जबरदस्त है।

अगर इस वैनिटी वैन को चलता फिरता महल कहा जाए, तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। 
 
हालांकि, ये पहली बार नहीं है, जब किसी सेलीब्रिटी की वैनिटी वैन इतनी वायरल हुई हो, इससे पहले शाहरुख और आमिर की वैनिटी वैन की भी फोटोज वायरल हुईं थीं, उनकी वैनिटी भी किसी 5 स्टार के रूम से कम नहीं थीं।
 

Created On :   18 Aug 2018 12:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story