लॉकडाउन वीडियो साझा करने के लिए रैपर बनें वरुण धवन
- लॉकडाउन वीडियो साझा करने के लिए रैपर बनें वरुण धवन
मुंबई, (आईएएनएस)। लॉकडाउन के दौरान कई कलाकारों को अपनी क्रिएटिविटी उजागर करने का अच्छा समय मिल रहा है। ऐसे में कुछ अपने पाक कला को साबित करने में व्यस्त हैं, तो कुछ झाड़ू लेकर सफाई में व्यस्त हैं और कुछ कविताएं लिख रहे हैं, तो कुछ गायक व रैपर बनने की कोशिश कर रहे हैं।
इनमें से एक अभिनेता वरुण धवन हैं, जिन्होंने एक वीडियो के माध्यम से अपने रैपिंग के गुर जगजाहिर किए हैं। अभिनेता ने कोरोनोवायरस लॉकडाउन के बारे में एक रैप वीडियो बनाया है, जिसमें वह लोगों से घर के अंदर रहने का आग्रह कर रहे हैं।
वरुण वीडियो में अंग्रेजी में रैप कर रहे हैं, यू कांट गो टू द पार्लर, यू कांट गो टू द स्ट्रीट, यू कांट गो टू सब्जी मंडी।
इस वीडियो में उन्होंने लोकप्रिय कार्टून सीरीज टेलेट्यूबिस, शाहरुख और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म देवदास और प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के क्लिप भी शामिल किए हैं।
उन्होंने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, वरुणधवन हैशटैगलॉकडाउन हैशटैगस्टेइंडोर्सस्टेसेफ।
उनके रैप को लोगों ने काफी पसंद किया है।
Created On :   29 March 2020 11:00 AM IST