वरुण धवन को आ रही है अपने लोगों की याद
मुंबई, 1 जून (आईएएनएस)। देश भर में लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन को अपने करीबियों की याद आ रही है।
इंस्टाग्राम में साझा की गई एक तस्वीर में अभिनेता को किसी बगीचे में चाय के एक प्याले के साथ देखा जा सकता है।
तस्वीर में उन्होंने एक स्टीकर लगाया है, जिसमें लिखा है, अपनों को मिस कर रहा हूं।
इसके बाद वरुण ने एक और वीडियो साझा किया, जिसमें वह वर्कआउट करते नजर आए। क्लिप में वरुण शॉर्ट्स पहने दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो के साथ अभिनेता ने लिखा, रिहैब।
इससे पहले वरुण सोशल मीडिया पर बता चुके हैं कि उन्हें सेट पर रहने की याद आ रही है।
बात फिल्मों की करें, तो आने वाले समय में वह अभिनेत्री सारा अली खान के विपरीत फिल्म कुली नंबर वन में नजर आएंगे, जो साल 1995 में इसी नाम से आई फिल्म की रीमेक है। पहली फिल्म की तरह वरुण के पिता डेविड धवन इस फिल्म के भी निर्देशक हैं।
Created On :   1 Jun 2020 6:30 PM IST