वरुण तेज ने कहा लेट्स लिफ्ट
हैदराबाद, 18 जून (आईएएनएस)। तेलुगू अभिनेता वरुण तेज कोनिदेला पूरे उत्साह से वर्कआउट कर रहे हैं। उन्होंने इस बारे में बताते हुए एक पोस्ट डाली है जिसमें कहा है लेट्स लिफ्ट।
वरुण तेज ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में वेट एक्सरसाइज करने की तस्वीर साझा की है। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, लेट्स लिफ्ट (चलो लिफ्ट करते हैं)।
वरुण तेज ने खूबसूरत पेटिंग वाली दीवार के सामने पोज देते हुए फोटो पोस्ट की। उन्होंने लिखा, दयालुता का एक ब्रश, चेहरे पर मुस्कान पेंट कर सकता है!
उन्होंने गद्दलकोंडा गणेश से खुद की एक फोटो साझा की है। उन्होंने फिल्म में एक खूंखार गैंगस्टर की भूमिका निभाई है। हरीश शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म में वरुण तेज अधिक उम्र का किरदार निभाते हुए नजर आए।
तेलुगू स्टार, जिन्होंने थोलिप्रेमा, फिदा और एफ 2 जैसी हिट फिल्मों में काम किया है, उन्हें अब अगली बार उनकी आगामी फिल्म में बॉक्सर की भूमिका में देखा जाएगा, जिसे अस्थायी रूप से हैशटैग वीटी10 कहा जा रहा है।
Created On :   18 Jun 2020 3:00 PM IST