विक्की और कटरीना को मिला करोड़ों का तोहफा, लिस्ट में रणबीर भी हैं शामिल
By - Bhaskar Hindi |17 Dec 2021 12:23 PM IST
विक्की-कटरीना की शादी विक्की और कटरीना को मिला करोड़ों का तोहफा, लिस्ट में रणबीर भी हैं शामिल
डिजीटल, नई दिल्ली। बॉलीवुड की नई जोड़ी विक्की कौशल और कटरीना कैफ को दोस्तों से शादी में काफी शानदार गिफ्ट मिले हैं। एक मिडिया रिपोर्ट के अनुसार, गिफ्ट देने वालों में सुपरस्टार शाहरुख खान, सलमान खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऋतिक रोशन सहित अन्य अन्य सितारें भी शामिल हैं। सलमान खान ने अपनी तरफ से न्यूली वेड को काफी महंगी रेंज रोवर कार गिफ्ट की है, इसकी कीमत 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है। कटरीना के लिए एक और खास शादी का तोहफा उनके एक्स रणबीर कपूर से आया, जिन्होंने कथित तौर पर उन्हें 2.7 करोड़ रुपये का हीरों का हार भेजा है। इस वीडियों में देखे क्या गिफ्ट दिया अन्य सितोरों ने।
Created On :   17 Dec 2021 5:45 PM IST
Next Story