विक्की कौशल ने दूरबीन से की दोस्त की तलाश

Vicky Kaushal sought friend with binoculars
विक्की कौशल ने दूरबीन से की दोस्त की तलाश
विक्की कौशल ने दूरबीन से की दोस्त की तलाश
हाईलाइट
  • विक्की कौशल ने दूरबीन से की दोस्त की तलाश

मुंबई, 1 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता विक्की कौशल लॉकडाउन से थक गए हैं और वह दूरबीन की मदद से दो किलोमीटर दूर से अपने दोस्तों की तलाश कर रहे हैं।

विक्की ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की, जिसमें वह बालकनी से दूरबीन की माध्यम से बाहर की तरफ देख रहे हैं।

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए कहा, इस दूरबीन के सहारे 2 किमी के दायरे से बाहर मौजूद अपने दोस्तों को देखने की कोशिश कर रहा हूं। ये लॉकडाउन आखिर खत्म क्यों नहीं होती।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, विक्की को आखिरी बार भानु प्रताप सिंह की फिल्म भूत पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप में देखा गया था। विक्की को अगली बार फिल्म सरदार उधम सिंह में देखा जाएगा।

Created On :   1 July 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story