ऑमलेट पलटने में बेहतरीन हुए विक्की कौशल
By - Bhaskar Hindi |6 April 2020 5:20 AM IST
ऑमलेट पलटने में बेहतरीन हुए विक्की कौशल
मुंबई, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। एक ऑमलेट को पलटने की कई असफल कोशिशों के बाद आखिरकार अभिनेता विक्की कौशल ने इसमें महारत हासिल कर ली।
इंस्टाग्राम का सहारा लेते हुए विक्की ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दिखा रहा है कि वह एक ऑमलेट बना रहे हैं और सफलतापूर्वक उसे पैन पर पलट रहे हैं।
वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, हैशटैगदऑमलेटफ्लिपर्स के क्लब में अपने प्रवेश के लिए रास्ता बनाते हुए। हैशटैगछोटीखुशियां।
यह देख कर ऐसा लग रहा है कि विक्की कोवि़ड-19 लॉकडाउन का बहुत ही अच्छा फायदा उठा रहे हैं, जैसा कि वह घरेलू कामकाज में अपने कौशल को बेहतरीन बना रहे हैं।
कुछ दिन पहले, उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह साफ-सफाई करते हुए नजर आए थे।
Created On :   6 April 2020 10:50 AM IST
Next Story