कार एक्सीडेंट में बाल-बाल बचीं विद्या बालन

Vidya Balan unhurt in a Car Accident
कार एक्सीडेंट में बाल-बाल बचीं विद्या बालन
कार एक्सीडेंट में बाल-बाल बचीं विद्या बालन

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड अदकारा विद्या बालन एक कार एक्सीडेट में बाल-बल बच गईं। दरअसल विद्या की कार सामने से आ रही कार से टकरा गई। इस एक्सीडेंट में विद्या को मामूली खरोचें ही आईं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक विद्या एक मीटिंग के लिए किसी से मिलने के लिए जा रही थीं तब ये हादसा हुआ। एक्सिडेंट में कार को काफी नुकसान हुआ है। 

ये भी पढे-बचे हुए नींबू का करें ऐसे इस्तेमाल...

आपको बता दें कि विद्या ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म तुम्हारी सुलु की शूटिंग पूरी की है। जिसमें वो एक नाइट जॉकी का किरदार निभा रही हैं। लगभग एक दशक बाद एक्ट्रेस रेडियो जॉकी के किरदार में नजर आएंगी, लेकिन इस बार उनका अंदास पहले की तरह बबली नहीं होगा।

फिल्म पहले 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब ये एक हफ्ते पहले 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के 3 पोस्टर्स और 1 टीजर वीडियो रिलीज किए जा चुके हैं और इसे यूट्यूबर पर धमाकेदार रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में एक हाउस वाइफ का किरदार निभा रहीं विद्या इस फिल्म से ये मैसेज दे रही हैं कि कई बार आपको उड़ने के लिए पंखों की जरूरत नहीं होती।

Created On :   29 Sept 2017 3:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story