विद्युत जामवाल की फिल्म ‘जंगली’ का टीजर और फर्स्ट लुक रिलीज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल की अपकमिंग फिल्म ‘जंगली’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। इसके साथ ही टीजर भी रिलीज किया गया है। विद्युत ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से इसे शेयर किया है। वीडियो में आप विद्युत को एक विशालकाय हाथी की आराधना करते देख सकते हैं। पिछली कई फिल्मों की तरह विद्युत इसमें भी काफी मस्कुलर लुक मे नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का ज्यादातर हिस्सा थाइलैंड के जंगलों में शूट किया गया है। जिस फर्स्ट लुक की बात हम यहां कर रहे हैं वह भी थाइलैंड के जंगल में ही शूट किया गया है।
थाइलैंड के जंगलों में शूट हुई फिल्म
विद्युत जामवाल इस एक्शन पैक फिल्म में फिर से आपको नए अवतार में नजर आने वाले हैं। विद्युत दरअसल अपनी आने वाली फिल्म "जंगली" में एक पशु प्रेमी के किरदार में दिखेंगे। विद्युत जामवाल एक महीने से भी ज़्यादा फिल्म की पूरी टीम के साथ थाईलैंड के चियांग माई एलिफेंट रिजर्व और जंगल सेंचुरी में शूटिंग कर रहे थे। "जंगली" एक एक्शन थ्रिलर है जो मानव और हाथियों के बीच एक अनूठे संबंध के आसपास घूमती है। फिल्म में विद्युत एक पशु चिकित्सक की भूमिका निभा रहे हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय शिकारी रैकेट से मुकाबला करते हैं।
All my love and respect for the mighty tusker, my friend and #Junglee co-star Bhola... #BornJunglee #GananathaPranaman @jungleemovie @JungleePictures pic.twitter.com/0dwWsxE9PA
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) February 4, 2018
हॉलीवुड फिल्म निर्माता चक रसेल ने किया निर्देशन
इस फिल्म को लेकर विद्युत का कहना है कि फिल्म के बारे में विद्युत का कहना है कि ‘मैं पशुओं को बहुत पंसद करता हूं। जब मैंने फिल्म की कहानी सुनी तो मुझे अंदाजा हो गया था कि टीम के साथ मुझे एक नए तरह का एक्शन करने का मौका मिलेगा, जो शायद आज तक दुनिया ने नहीं देखा होगा। फिल्म को बनाने में टीम ने काफी रिसर्च वर्क किया है।"’ बता दें कि यह फ़िल्म हॉलीवुड फिल्म निर्माता चक रसेल द्वारा निर्देशित है और 19 अक्टूबर, 2018 को देशभर में रिलीज होगी।
थाइलैंड के जंगलों में कुछ ऐसे बोतलों पर विद्युत जामवाल ने की पुशअप्स, देखें वीडियो
19 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म के फर्स्ट लुक के साथ ही मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट भी ऐलान कर दी है। फिल्म इसी साल 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इससे पहले विद्युत फिल्म कमांडो-2 और बादशाहो में नजर आ चुके हैं। फिल्म जंगली में वह एक बार फिर से एक्शन हीरो का किरदार निभाते नजर आएंगे। मालूम हो कि थाइलैंड में न सिर्फ विशाल हाथी पाए जाते है बल्कि वहां इनकी पूजा भी की जाती है। फिल्म का निर्देशन चक रसेल कर रहे हैं जो कि ‘द मास्क’ और ‘द स्कॉर्पियन किंग’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
थाईलैंड के जंगलों में घूम रहे विद्युत जामवाल, इस एक्शन थ्रिलर में आएंगे नजर
क्या है कहानी ?
फिल्म की कहानी अश्वथ नाम के लड़के की है जो केरल के जंगलों में पैदा हुआ है। वह अपने पशु अधिकार कार्यकर्ता पिता को निराश कर मुंबई जैसे बड़े शहर में एक बड़ा पशुचिकित्सक बनने के लिए जाता है, लेकिन अपनी दादी के बुलाने पर अश्वथ अपनी मां की दसवीं बरसी पर जंगल की यात्रा के लिए निकल जाता है। घर वापसी के बाद वह अपने पिता से मिलता है। इस दौरान वह अपनी बचपन की हाथी बहन से बड़ी ही गर्मजोशी से मिलता है।
अश्वथ उसे "दीदी" बुलाता है और उसके बच्चे को "अप्पू" कहता है। हालंकि तब तक वह जंगल में हाथियों के अवैध शिकार के खतरे से अंजान था। जब उसे जानवरों पर खतरे का पता लगता है उसके बाद वह उसके खिलाफ लड़ता है और अप्पू के साथ अपने पिता की जिंदगी को भी बचाता है।
Created On :   4 Feb 2018 1:33 PM IST