सुशांत के निधन पर प्रतिक्रिया न देने पर विद्युत जामवाल ने दी सफाई
मुंबई, 16 जून (आईएएनएस)। अभिनेता विद्युत जामवाल बॉलीवुड के उन मशहूर सितारों में से हैं, जिन्होंने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन पर सोशल मीडिया पर अब तक अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
सुशांत के निधन की चर्चा इस वक्त जोरों पर है। ऑनलाइन कई सारे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं, हालांकि विद्युत ने इनमें से एक का भी इस्तेमाल नहीं किया है।
इस पर एक प्रशंसक ने उनसे पूछा, विद्युत सुशांत के लिए आपने एक भी ट्वीट क्यों नहीं किया?
अभिनेता ने इसके जवाब में कहा, अगर आप ठहर कर सुनते हैं, तो खामोशी काफी कुछ कहती है। आंसू न बहाना/मार्मिक पोस्ट और यादों को लिख पाने की असमर्थता भी शोक व्यक्त करने का एक तरीका हो सकता है। जो इंसान चला गया है न तो उसकी आत्मा और न ही उसका परिवार उन ट्वीट्स को पढ़ता है, ऐसे में किसके लिए लिखे? हम सभी दुख व्यक्त करते हैं - मैं शांत रहकर इसका प्रदर्शन करता हूं।
उनके इस जवाब से प्रभावित होकर उनके प्रशंसक ने लिखा, आपके प्रशंसकों को हमेशा प्रेरित व प्रोत्साहित करते रहने के लिए आपका शुक्रिया।
किसी और ने लिखा, आप पर गर्व है सर।
सुशांत ने मुंबई के बांद्रा में स्थित अपने घर में फांसी के फंदे से लटकते हुए पाए गए थे। वह महज 34 साल के थे।
Created On :   16 Jun 2020 7:30 PM IST