कॉमेडी और ड्रामा के शौकीन हैं विजय वर्मा

Vijay Verma is fond of comedy and drama
कॉमेडी और ड्रामा के शौकीन हैं विजय वर्मा
कॉमेडी और ड्रामा के शौकीन हैं विजय वर्मा
हाईलाइट
  • कॉमेडी और ड्रामा के शौकीन हैं विजय वर्मा

मुंबई, 8 मार्च (आईएएनएस)। फिल्म गली बॉय के बाद अभिनेता विजय वर्मा को हालिया रिलीज एक्शन फिल्म बागी 3 में उनके निभाए कॉमिक किरदार के लिए सराहा जा रहा है।

अपने प्रदर्शन के लिए मिल रही अच्छी प्रतिक्रियाओं पर विजय ने कहा, बागी 3 में मेरे निभाए किरदार पर दर्शकों का दिया प्यार और उनकी हंसी ही इस फिल्म से मुझे मिली सबसे बड़ी चीज है। मैं घबराया हुआ था कि मैं इस किरदार को निभा पाऊंगा भी या नहीं, लेकिन मुझे खुशी है कि लोगों को यह पसंद आया।

क्या और अधिक एक्शन फिल्मों को करने में उनकी रुचि है, इस पर विजय ने कहा, मुझे नहीं लगता कि मैं ज्यादा एक्शन फिल्मों में नजर आऊंगा। मैं ड्रामा और कॉमेडी का शौकीन हूं।

आने वाले समय में विजय, मीरा नायर की फिल्म सूटेबल ब्वॉय में नजर आएंगे।

Created On :   8 March 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story