- IPL 2021: शाहबाज ने पलट दी बाजी, रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने सनराइजर्स को हराया
- जम्मू-कश्मीर : इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू एंड कश्मीर का कारिंदा आकिब बशीर गिरफ्तार
- महाराष्ट्र में 24 घंटे में 58,952 नए कोरोना संक्रमित मिले, 278 की मौत हुई
- मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,720 नए मामले, 51 मरीजों की जान गई
डिजिटल प्लेटफॉर्म के बारे में बोलीं विक्रांत मैसी की गर्लफ्रेंड, कलाकारों को मिलता है रियल स्पेस

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। अभिनेता विक्रांत मैसी की गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर का ऐसा मानना है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म कलाकारों के लिए काफी हद तक मददगार है। शीतल, नेटफ्लिक्स फिल्म अपस्टार्ट्स में काम कर चुकी हैं। शीतल ने कहा कि ओटीटी आपको एक मंच देता है जहां आप विभिन्न लोगों के लिए अलग-अलग तरह के काम कर सकते हैं। ओटीटी आपको एक रियल स्पेस देता है, जो कलाकारों के लिए बहुत रोमांचकर है।
नेटफ्लिक्स के अलावा शीतल हॉटस्टार की फिल्म छप्पड़ फाड़ के में विनय पाठक के विपरीत काम कर चुकी हैं। विनय पाठक संग अपने काम करने के अनुभव के बारे में शीतल ने कहा कि हम पहले भी साथ काम कर चुके हैं तो निश्चित तौर पर एक कम्फर्ट लेवल था। वह एक जेंटलमैन हैं और एक कलाकार के तौर पर बेहद सहयोगी हैं। मैं उनके साथ कुछ भी चर्चा कर सकती हूं।
--आईएएनएस