लॉक अप के बाद बिग बॉस जाना चाहते है विनीत कक्कड़
- लॉक अप के बाद बिग बॉस जाना चाहते है विनीत कक्कड़
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक्टर विनीत कक्कड़ ने हाल ही में रियलिटी शो लॉक अप में एंट्री ली और जल्द ही बाहर हो गए। लॉक अप के बाद अब विनीत बिग बॉस में जाना चाहते है।
एक्टर विनीत कहते हैं, लॉक अप के साथ छोटा ही सही, लेकिन एक अद्भुत अनुभव रहा है। अब मैं सलमान खान के होस्टिंग शो बिग बॉस में जाना चाहता हूं। मैं शो का बहुत बड़ा फैन हूं। यह शो मेरी विश लिस्ट में है। अभी काफी समय है। लेकिन मुझे इस साल ऑफर मिलने की उम्मीद है।
विनीत ने अपने करियर की शुरूआत टीवी शो ट्रथ लव कैश से की और रनर-अप बने। बाद में उन्होंने एक्टिंग में भी कदम रखा और कई टेलीविजन शो किए, जैसे राधाकृष्ण, देवी आदि पराशक्ति, विघ्नहर्ता गणेश किए।
उन्होंने कहा, मैं कई टीवी शो का हिस्सा रहा हूं। मुझे लगता है कि टीवी दर्शक मुझे डिजिटल लोगों की तुलना में ज्यादा जानते हैं। हालांकि लॉक अप ने मुझे ओटीटी दर्शकों का मनोरंजन करने और खुद को पेश करने में मदद की, फिर भी मुझे लगता है कि बिग बॉस मुझे और अधिक अवसरों को हासिल करने में मदद करेगा। चूंकि मेरे टीवी फैंस हैं। मैं उन पर अधिक भरोसा कर सकता हूं।
आईएएनएस
Created On :   26 April 2022 3:30 PM IST