सोशल मीडिया पर आईजीटीवी सीरीज में नजर आए विराट-अनुष्का
इंस्टाग्राम पर 40 मिलियन फॉलोअर्स वाली अनुष्का और 70 मिलियन फॉलोअर्स वाले विराट ने एक-दूसरे से उनके पेशे, निजी जीवन आदि के बारे में सवाल पूछे। लगभग 6 मिनट के इस एपिसोड में दर्शकों को पता चला कि कौन ज्यादा पिज्जा खाता है, कौन स्पेस मिशन पर जाना चाहता है और दोनों में से बेहतर फोटोग्राफर कौन है।
इसके साथ ही यह जोड़ा सेलेना गोमेज, माइली साइरस और नाओमी कैंपबेल जैसे सितारों की सूची में शामिल हो गया है, जो अब तक टेक ए ब्रेक सीरीज में भाग ले चुके हैं।
मार्च में शुरू की गई इस पहल के तहत ऐसे एपिसोड बनाए जाते हैं जो पब्लिक पर्सनालिटी को पेश करते हैं। एपिसोड में वे अंतरंग और अनोखे तरीकों से दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। फिर चाहे उसमें वह अपने लिविंग रूम से एक गाना गा रहा हो या इंस्टाग्राम स्टोरीज के माध्यम से वर्चुअल मेडिटेशन करा रहा हो या फिर अपनी पंसदीदा रेसिपी बना रहा हो, जिसका दर्शक अनुसरण कर सकें।
यह सारा कंटेंट आईजीटीवी पर उपलब्ध है।
एसडीजे/जेएनएस
Created On :   13 Aug 2020 2:30 PM IST