क्रिकेट से ब्रेक लेकर अनुष्का के साथ यहां वक्त बिता रहे हैं कोहली
डिजिटल डेस्क, मुंबई। हाल ही में वेस्टइंडीज के साथ हुए 5 वनडे और एक टी-20 से फ्री हुए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इन दिनों कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं। ऐसे में उनके फैन्स ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर कप्तान कोहली गए कहां है। तो हम आपको बता दें कि कोहली इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा के साथ न्यूयॉर्क में हैं।
दरअसल, न्यूयॉर्क में होने वाले आईफा अवार्ड्स-2017 में शामिल होने के लिए अनुष्का और विराट न्यूयॉर्क में एंजॉय कर रहे हैं। विराट ने अपनी और अनुष्का के साथ वाली एक फोटो इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा है, 'मच नीडेड ब्रेक विथ माय लव'। विराट और अनुष्का की ये फोटो तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। आपको जानकर हैरानी होगी की इस फोटो पर अब तक 1.5 मिलियन (15 लाख) से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।
यूं तो विराट और अनुष्का का प्यार किसी से छिपा नहीं है, लेकिन इस बार कोहली ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर इसको इजहार किया है।
आपको बता दें कि पहली बार आईफा अवार्ड्स का फंक्शन न्यूयॉर्क में 14-15 जुलाई को किया जा रहा है।
Created On :   13 July 2017 2:58 PM IST