#VogueMagazine के हॉट फोटोशूट से प्रियंका ने सोशल मीडिया पर लगाई आग

#VogueMagazine Hot Photo shoot, Priyanka looks bold in photos
#VogueMagazine के हॉट फोटोशूट से प्रियंका ने सोशल मीडिया पर लगाई आग
#VogueMagazine के हॉट फोटोशूट से प्रियंका ने सोशल मीडिया पर लगाई आग

डिजिटल डेस्क,न्यूयॉर्क। इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में Vogue Magazine के लिए फोटो शूट कराया। फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। अपने इस नए फोटोशूट को लेकर पीसी काफी चर्चाओं में भी हैं। दरअसल मैगजीन के कवर पेज के लिए कराए इस फोटोशूट में प्रियंका काफी बोल्ड नजर आ रहीं हैं। 

तसवीरों में प्रियंका हॉल्‍टर नेक बिकनी टॉप में कैरी किया है। मैटलिक मेकअप और डस्की लुक में बेहद खूबसूरत और डिफ्रेंट लग रही हैं।

आपको बता दें कि, प्रियंका जल्द ही दो और हॉलीवुड फिल्मों में नजर आएंगीं। इन मूवीज के लिए प्रियंका ने शूटिंग भी शुरू कर दी है। वहीं बी-टान में खबरे हैं कि, प्रियंका जल्द ही आमिर खान के अपोजिट राकेश शर्मा की बायोपिक में भी नजर आ सकती हैं। 

 

Created On :   7 Sept 2017 2:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story