- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Wajid Bhai was my mentor: Mamta Sharma
दैनिक भास्कर हिंदी: वाजिद भाई मेरे गुरु थे : ममता शर्मा

हाईलाइट
- वाजिद भाई मेरे गुरु थे : ममता शर्मा
मुंबई, 1 जून (आईएएनएस)। मशहूर पाश्र्व गायिका ममता शर्मा ने संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद द्वारा रचित कई गीतों को अपनी आवाज दी हैं, जिनमें अनारकली डिस्को चली, मुन्नी बदनाम हुई, फेविकोल से इत्यादि शामिल हैं।
आईएएनएस संग बातचीत करते हुए ममता ने उनके साथ बिताए कई बीतें लम्हों को याद किया
ममता ने कहा, मेरी मानसिक स्थिति अभी ठीक नहीं है क्योंकि वह वाकई में मेरे काफी करीब थे। वाजिद भाई परिवार के एक सदस्य की तरह थे। अभी मैं कुछ भी कहने की हालत में नहीं हूं। पिछले हफ्ते ही मैंने वीडियो कॉल पर उनसे बात की। वह बिल्कुल ठीक थे और मुझे लगा कि कुछ ही दिनों में वह डिस्चार्ज हो जाएंगे। इन सबके बीच यह हो गया। मैं अभी भी इस दुख से उबर नहीं पाई हूं। अभी कुछ भी नहीं सोच पा रही हूं। आज मैं जो कुछ भी हूं, उन्हीं की वजह से हूं।
ममता ने आगे कहा, जिंदगी को किस तरह से जीना है और एक बेहतर गायिका कैसे बनना है, यह वाजिद भाई ने ही मुझे सिखाया है। उन्होंने एक बेहतर ढंग से मेरे अंदर छिपी प्रतिभा को तलाशा। एक इंसान के तौर पर भी उन्होंने मुझे बदला है। अपने विचारों को बदलने में उन्होंने मेरी मदद की है और हमेशा सकारात्मक बने रहने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने मुझे मुश्किल घड़ी में भी मुस्कुराना सिखाया है। वह मेरे लिए एक गुरु, एक प्रशिक्षक थे।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सौरभ राज जैन ने महाभारत से मिली सीख को साझा किया
दैनिक भास्कर हिंदी: विद्या बालन के साथ काम करना खूबसूरत सपना देखने जैसा : आदि चुघ
दैनिक भास्कर हिंदी: इहाना को याद आया म्यूजिक वीडियो शूट का कठिन पल
दैनिक भास्कर हिंदी: उर्वशी रौतला ने 80 किलो वजन से किया वर्कआउट
दैनिक भास्कर हिंदी: मुंबई पुलिस को रानी का सलाम