हमें फिटनेस का आदी होना चाहिए : उर्वशी रौतेला

We should get accustomed to fitness: Urvashi Rautela
हमें फिटनेस का आदी होना चाहिए : उर्वशी रौतेला
हमें फिटनेस का आदी होना चाहिए : उर्वशी रौतेला
हाईलाइट
  • हमें फिटनेस का आदी होना चाहिए : उर्वशी रौतेला

मुंबई, 22 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री और पूर्व ब्यूटी क्वीन उर्वशी रौतेला का कहना है कि शराब, ड्रग्स या जुए के जरिए थोड़े समय का मजा या खुशी लेने की बजाय लोगों को अपना समय उन चीजों में देना चाहिए जो स्थायी खुशी देती हैं।

उर्वशी ने कहा, हम खुद को उन्हीं चीजों के लिए प्रेरित करते हैं जो हम बनना चाहते हैं। हम अपने विचारों के अधीन होते हैं। यदि हम अपने विचार नहीं बदल सकते हैं तो हम कुछ नहीं बदल सकते हैं। इसीलिए मेरा मानना है कि हम सभी को फिटनेस का आदी होना चाहिए।

उर्वशी मानती हैं कि फिटनेस और करुणा दो ऐसी चीजें हैं जो स्थायी खुशी ला सकती हैं।

उन्होंने आगे कहा, मेरा मानना है कि करुणा और फिटनेस वो चीजें हैं, जिनको हम अपनी जिंदगी में शामिल करें तो हमारे जीवन में तुरंत खुशी दस्तक देती है और यह लंबे समय तक हमारी जिंदगी में रहती है। मैं अल्कोहल, ड्रग्स या जुआ जैसे थोड़े समय की खुशी देने की बात नहीं कर रही हूं। मैं इस बात पर गहरा भरोसा करती हूं कि दयालुता-करुणा सच्ची और स्थायी खुशी लाती है।

अभिनेत्री जल्द ही फिल्म ब्लैक रोज के जरिए तेलुगु इण्डस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं।

एसडीजे/जेएनएस

Created On :   22 Sept 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story