मास्क पहनना कूल है : महेश बाबू

Wearing a mask is cool: Mahesh Babu
मास्क पहनना कूल है : महेश बाबू
मास्क पहनना कूल है : महेश बाबू

मुंबई, 22 मई (आईएएनएस) लॉकडाउन प्रतिबंधों में चरणबद्ध ढील के साथ जीवन सामान्य हो रहा है। वहीं शुक्रवार को तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू ने सभी से उचित सावधानी बरतने का आग्रह किया।

महेश बाबू ने इंस्टाग्राम पर लिखा, हमें निकलने का मौका मिल रहा है। भले ही धीरे-धीरे, लेकिन निश्चित रूप से इस तरह के समय में मास्क अनिवार्य हैं। जब भी आप बाहर कदम रखते हैं, तो मास्क जरूर पहनें, कम से कम हम खुद को और दूसरों की रक्षा करने के लिए कर ऐसा कर ही सकते हैं। यह अजीब लग सकता है, लेकिन यह वक्त की मांग है और हमें इसकी आदत डालनी चाहिए। एक समय में एक कदम! आइए नए रूप से सामान्य होते हैं और समय के अनुकूल होते हैं और जीवन को फिर से पटरी पर लाएं। मास्क पहनना कूल है। मैं पहन रहा हूं और आप?

इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने मास्क पहने अपनी तस्वीर भी साझा की।

Created On :   22 May 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story