के-पॉप की किस बात ने प्रियंका मजूमदार को किया प्रभावित
- के-पॉप की किस बात ने प्रियंका मजूमदार को किया प्रभावित
मुंबई, 14 मार्च (आईएएनएस)। एशियन ऑल-गर्ल ग्रूप जेड-गर्ल्स की सदस्य व गायिका प्रियंका मजूमदार का कहना है कि के-पॉप द्वारा स्टेज पर डांस, परफॉर्म करने का तरीका और जैसे वे लाइव गाना गाते है, वह उन्हें काफी प्रभावित करता है।
प्रियंका ने कहा, दरअसल मैंने साल 2014 में के-पॉप को सुनना शुरू किया था। मैं उसमें रम गई थी, जिसके बाद साल 2015 में के-पॉप द्वारा कॉन्टेस्ट में भाग भी लिया था और तब से मैं के-पॉप के गाने सुन रही हूं। जिस तरह वे स्टेज पर परफॉर्म करते हैं उससे मुझे प्यार है।
उन्होंने कहा, मेरे लिए वह बिल्कुल ही नया था, क्योंकि हमारे देश में हम बस गिटार लेकर बैठ जाते हैं और गाना गाते हैं म्यूजिक के साथ यहां वहां घूमते हैं, लेकिन के-पॉप को मैंने देखा कि वे लाइव गाना गाते हुए डांस भी करते हैं और इस चीज ने मुझे बहुत आर्कषित किया।
Created On :   14 March 2020 1:00 PM IST