जब शूटिंग के दौरान धर्मेद्र, राखी का हुआ था मगरमच्छ से सामना

When Dharmendra, Rakhi were confronted with crocodiles during the shooting
जब शूटिंग के दौरान धर्मेद्र, राखी का हुआ था मगरमच्छ से सामना
जब शूटिंग के दौरान धर्मेद्र, राखी का हुआ था मगरमच्छ से सामना
हाईलाइट
  • जब शूटिंग के दौरान धर्मेद्र
  • राखी का हुआ था मगरमच्छ से सामना

मुंबई, 25 मार्च (आईएएनएस)। वरिष्ठ अभिनेता धर्मेद्र ने सत्तर के दशक का एक वाकया साझा किया, जब वे और अभिनेत्री राखी फिल्म जीवन मृत्यु की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान दोनों फिल्म का लोकप्रिय गाना झिलमिल सितारों का आंगन होगा की शूटिंग कर रहे थे।

धर्मेद्र ने कहा, गाने की शूटिंग कई स्थानों पर हुई थी और मुझे याद है कि मैं और राखी पोवाई झील में गाने की शूटिंग कर रहे थे। वहीं थोड़ी दूरी पर हमने देखा कि कुछ पहाड़ की तरह नजर आ रहा था। लेकिन जब हम उसके पास गए तो, हमें अहसास हुआ कि वह मगरमच्छ था।

उन्होंने कहा, हम दोनों बहुत डरे हुए थे। लेकिन हममें से किसी ने भी गाने की शूटिंग नहीं रोकी। मगरमच्छ पर नजर रखते हुए, हम शूटिंग पूरी करने में कामयाब रहे।

धर्मेद्र ने जी टीवी पर आने वाले बच्चों के सिंगिंग रियलिटी सा रे गा मा पा लील चैंप्स के दौरान यह किस्सा साझा किया।

यह सब तब शुरू हुआ जब शो के प्रतियोगी माधव अरोड़ा और आर्यानंद ने झिलमिल सितारों का आंगन होगा गाना गाया।

Created On :   25 March 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story