जब लीजा रे को लगा था कि बानी जे काफी शर्मीली हैं

When Lisa Ray felt that Bani J was too shy
जब लीजा रे को लगा था कि बानी जे काफी शर्मीली हैं
जब लीजा रे को लगा था कि बानी जे काफी शर्मीली हैं
हाईलाइट
  • जब लीजा रे को लगा था कि बानी जे काफी शर्मीली हैं

मुंबई, 28 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री लीजा रे का कहना है कि जब उन्होंने समलैंगिक जोड़े पर आधारित वेब सीरीज की शूटिंग शुरू कि, जिसमें उनके साथ बानी जे थी, तब उन्हें लगा था कि बानी जे काफी शमीर्ली इंसान हैं।

लीजा ने कहा, मैं कुछ व्यक्तिगत कारणों से शो से बाद में जुड़ी। एक साथ शूटिंग करने के दौरान ही मैं बानी से पहली बार मिली थी।

उन्होंने कहा, मैं अंदर जाकर उसके बगल में बैठ गई, और वह काफी धीमी आवाज में बात कर रही थी और फिर मेरी तरफ देखा और मुझे लगा, वाह, यह एक समस्या है! हम यह कैसे करेंगे? वह बहुत शमीर्ली थी।

दोनों अभिनेत्रियों ने फोर मोर शॉट्स प्लीज वेब सीरीज में साथ काम किया है।

हालांकि बानी ने भी लीजा के साथ अपनी पहली मुलाकात के दौरान की घटना अपना पक्ष रखते हुए कहा, मैं बस कोशिश कर रही थी कि उनसे बात न करूं, ताकि वह उठकर चली न जाएं।

सीरीज का दूसरा सीजन भारत में 17 अप्रैल से एमेजॉन प्राइम वीडियो पर प्रसारित होगा।

Created On :   28 March 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story