जब सेट पर रो पड़ी नेहा कक्कड़
- जब सेट पर रो पड़ी नेहा कक्कड़
मुंबई, 31 मार्च (आईएएनएस)। गायिका नेहा कक्कड़, जिनको अक्सर टीवी शो में भावुक होते देखा जा सकता है, उन्होंने अपने नए गीत जिनके लिए के वीडियो की शूटिंग के दौरान रो पड़ी।
इस गीत के वीडियो में नेहा और जानी को एक विवाहित जोड़े की तरह दिखाया गया है, जो अपने जीवन के कठिन परिस्थितियों से गुजर रहे हैं।
नेहा फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर पूरी तरह से शांत थी। उन्हें खुद को मानसिक रूप से तैयार करना पड़ता था। वीडियो का एक दृश्य जहां नेहा को शूटिंग के दौरान रोना था, उस दृश्य में वे वास्तव में रो पड़ीं।
जानी के बारे में बात करते हुए नेहा ने कहा, मुझे उसे सिखाने या मार्गदर्शन देने की जरूरत नहीं थी। उसने एक पेशेवर की तरह काम किया। मैंने हमेशा जानी के काम की प्रशंसा की है। मैं कहती हूं कि वह हमारी पीढ़ी का गुलजार है। वह शानदार गाने बनाता है।
जिनके लिए गाना यूट्यूब के टी-सीरीज चैनल पर उपलब्ध है।
Created On :   31 March 2020 3:00 PM IST