जब अक्षय के चलते राणा दग्गुबाती इंटरव्यू में भोर 5.45 पर हुए शामिल

When Rana Daggubati attended the interview at 5.45 am due to Akshay
जब अक्षय के चलते राणा दग्गुबाती इंटरव्यू में भोर 5.45 पर हुए शामिल
जब अक्षय के चलते राणा दग्गुबाती इंटरव्यू में भोर 5.45 पर हुए शामिल
हाईलाइट
  • जब अक्षय के चलते राणा दग्गुबाती इंटरव्यू में भोर 5.45 पर हुए शामिल

मुंबई, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। सुपरस्टार अक्षय कुमार को सुबह जल्दी उठने की आदत है और उनकी चाहत रहती है कि उनके सह-कलाकार भी उनकी इस दिनचर्या को अपनी जिंदगी में शामिल करें।

अक्षय के साथ बेबी और हाउसफुल 4 में काम कर चुके राणा दग्गुबाती ने हाल ही में उस एक किस्से को याद किया, जब अक्षय की वजह से उन्हें सुबह के 5:45 बजे एक रेडियो इंटरव्यू में शामिल होना पड़ा था।

राणा ने कहा, मैंने मुंबई में आकर अक्षय के साथ काम किया है। उनकी विचारधारा बॉम्बे से काफी हटकर है। मैंने अपनी आधी जिंदगी बॉम्बे में गुजारी है और मैं अक्षय के साथ ही रहा हूं। मैंने बेबी और हाउसफुल जैसी फिल्में भी की हैं। वह मुझे सुबह के 5:45 बजे एक रेडियो शो पर लेकर गए थे।

बॉलीवुड में अक्षय एक ऐसे स्टार हैं, जो अपने रहन-सहन, खान-पान और फिटनेस के चलते काफी मशहूर हैं और उनकी यही शैली और अंदाज उनके सह-कर्मियों सहित दर्शकों को खूब भाता है।

एएसएन/एसजीके

Created On :   7 Oct 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story