जब बागी 3 के सेट पर संवाद बोलने में श्रद्धा को हुई परेशानी

When Shraddha had trouble speaking dialogues on the set of Baghi 3
जब बागी 3 के सेट पर संवाद बोलने में श्रद्धा को हुई परेशानी
जब बागी 3 के सेट पर संवाद बोलने में श्रद्धा को हुई परेशानी
हाईलाइट
  • जब बागी 3 के सेट पर संवाद बोलने में श्रद्धा को हुई परेशानी

मुंबई, 1 मार्च (आईएएनएस)। निर्देशक अहमद खान ने अपनी आगामी फिल्म बागी 3 से संबंधित एक ऐसे वाकये का खुलासा किया है, जब फिल्म की अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को अपने संवादों को बोलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम द कपिल शर्मा शो में फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई इस घटना का जिक्र करते हुए निर्देशक ने कहा, शूटिंग के पहले दिन, श्रद्धा अभ्यास कर रही थीं कि गालियां कैसे दी जाए, ऐसा वह इसलिए कर रही थीं क्योंकि यह उनके किरदार की मांग थी। मेरी पत्नी सेट पर आई हुई थीं और वह समझ नहीं पा रही थीं कि श्रद्धा आखिर कर क्या रही हैं क्योंकि वह काफी अजीब लग रही थीं। काफी देर तक अभ्यास करने के बाद श्रद्धा ने मेरे पास आकर कहा, सर, इन शब्दों को जिस तरह से कहा जाना है, मैं इन्हें सही से नहीं कह पा रही हूं। इसके बाद, फिल्म के लेखक फरहाद सामजी उनकी मदद के लिए आगे आए और श्रद्धा को इसकी अच्छी ट्रेनिंग दी।

बागी फिल्म की इस तीसरी किश्त में टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 6 मार्च को रिलीज होगी।

Created On :   1 March 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story