आखिर क्यों रो पड़ी काइली मिनोग
- आखिर क्यों रो पड़ी काइली मिनोग
लॉस एंजेलिस, 30 नवंबर (आईएएनएस) गायिका काइली मिनोग का कहना है कि जब उन्होंने पहली बार अपने नए गाने से समथिंग को सुना तो वो रो पड़ी।
गायिका (52) का कहना है कि इस गाने को सुनते ही उन्हें इससे एक तात्कालिक संबंध महसूस हुआ। यह गाना उनके नए एल्बम डिस्को का पहला सिंगल गाना है।
कॉन्टैक्ट म्यूजिक डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, हीट मैगजीन को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, इस साल की शुरुआत में जब मैंने इसे सुना तो मैं रो पड़ी। मुझे याद है कि इसे सुनने के साथ मेरी आंखे भर आई थी और मेरे निर्माता को फोन करना और यह कहना कि यह गाना बस.. हम जो कह रहे हैं, उससे यह अधिक कह रहा है। जैसे, इस गीत को लेकर व्याख्या करने के लिए बहुत सारी चीजें हैं। यह प्यार के बारे में है और हर कोई प्यार की क्षमता के बारे में जानता है।
गायिका को लगता है कि लोग गीत के यूनिवर्सल थीम से जुड़ेंगे।
उन्होंने कहा, मेरे लिए यह प्रेम के लिए शाश्वत खोज के बारे में है और जरूरी नहीं कि एक प्रेम संबंध हो। बस प्यार की खातिर प्यार करो। हम सभी अलग-अलग हैं, लेकिन सभी के अंदर एक आम इच्छा या जरूरत जरूर होती है। और यह अंतहीन होता है।
एमएनएस-एसकेपी
Created On :   30 Nov 2020 10:30 AM IST