सुशांत की मौत की जांच सुस्त क्यों पड़ गई? : शेखर सुमन

Why did the investigation into Sushants death slow down? : Shekhar Suman
सुशांत की मौत की जांच सुस्त क्यों पड़ गई? : शेखर सुमन
सुशांत की मौत की जांच सुस्त क्यों पड़ गई? : शेखर सुमन
हाईलाइट
  • सुशांत की मौत की जांच सुस्त क्यों पड़ गई? : शेखर सुमन

मुंबई, 24 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेता शेखर सुमन को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच सुस्त पड़ जाने और जांच के बॉलीवुड के कथित ड्रग कनेक्शन की दिशा में मुड़ जाने से निराशा हुई है।

उन्होंने ट्वीट किया, ड्रगीज को मार दो..सलाखों के पीछे डालो, देश से निकालो, फिल्म से निकालो, हमें कोई मतलब नहीं। हमें सिर्फ ये बताओ कि सुशांत को किसने मारा और क्यों? कहां गए पीठानी, नीरज, सैमुएल, खत्री, कुक, लॉकस्मिथ, एम्बुलेंस वाला, नकाब वाली लड़की और समूचा गैंग?

शेखर सुमन 14 जून को सुशांत की मौत होने के बाद से उनके परिवार के साथ हमदर्दी दिखाते रहे हैं। वह सुशांत के परिवार से मिलने बिहार भी गए थे।

इस बीच, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) सुशांत की मौत के मामले की ड्रग एंगल से जांच कर रही है और इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हो चुकी है। साथ ही फिल्म स्टार दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह को समन जारी किया गया है।

एसजीके/एएनएम

Created On :   24 Sept 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story