क्यों विजय वर्मा को पसंद है नब्बे के दौर का फैशन?

Why Vijay Verma likes nineties fashion?
क्यों विजय वर्मा को पसंद है नब्बे के दौर का फैशन?
क्यों विजय वर्मा को पसंद है नब्बे के दौर का फैशन?

मुंबई, 20 मई (आईएएनएस)। फिल्म गली बॉय से सूर्खियों में आए अभिनेता विजय वर्मा का कहना है कि उन्हें नब्बे के दशक के दौर का फैशन बेहद पसंद है।

विजय ने अपने प्रशंसकों के लिए इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब के एक सत्र का आयोजन किया, जहां किसी ने उनसे पूछा कि वह नब्बे के दशक के दौर के फैशन से इतने प्रभावित क्यों हैं?

इस पर विजय ने जवाब दिया, मुझे रेट्रो से जुड़ी हर चीज बेहद पसंद है। उस जमाने के पैंट्स बेहद ही अलग व मजेदार थे।

इस सत्र में लोगों ने अपने इस पसंदीदा एक्टर से कई तरह के सवाल पूछे। एक ने पूछा, क्या आप बाइसेक्सुअल हैं?

उन्होंने इसके जवाब में एसआरके के एक बयान के हवाले से कहा, मैं ट्राई-सेक्सुअल हूं।

विजय हाल ही में बमफाड़ में नजर आए, जिसे रंजन चंदेल ने निर्देशित किया था।

बमफाड़ इलाहाबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित एक प्रेम कहानी है।

जी5 ओरिजिनल की इस फिल्म में विजय मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म के साथ दिग्गज अभिनेता परेश रावल के बेटे आदित्य रावल ने डेब्यू किया। फिल्म के प्रस्तुतकर्ता अनुराग कश्यप रहे।

आने वाले समय में विजय, मीरा नायर की परियोजना ए सूटेबल बॉय में नजर आएंगे, जिसमें तब्बू, ईशान खट्टर और नवागंतुक अभिनेत्री तान्या मणिकतला भी हैं।

Created On :   20 May 2020 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story