सेलिब्रिटियों को खास नहीं मानती हैं विदरस्पून

Witherspoon does not consider celebrities as special
सेलिब्रिटियों को खास नहीं मानती हैं विदरस्पून
सेलिब्रिटियों को खास नहीं मानती हैं विदरस्पून

लॉस एंजेलिस, 20 अप्रैल (आईएएनएस) अभिनेत्री रीज विदरस्पून का मानना है कि सेलिब्रिटी कोई स्पेशल लोग नहीं होते हैं।

फिमेल फस्र्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, जमीला जामिल के पोडकास्ट आई वेह पर अभिनेत्री ने अपनी अतीत की गलतियों के बारे में बात की साथ ही यह बताया कि वह क्यों ऐसा मानती हैं कि प्रतिभा किसी को अच्छा इंसान नहीं बनाती है।

प्रकाशन के अनुसार, रीज और उनके पति जिम टोथ को 2013 में नशे में गाड़ी चलाने के संदेह में गिरफ्तार किया गया था।

अभिनेत्री ने कहा, मैंने वास्तव में कुछ बेवकूफियां की हैं। यह बहुत शर्मनाक था.. लेकिन, आप जानते हैं कि इसके बाद मुझे अहसास हुआ कि मैं खुली हवा में सांस ले रही हूं। मैंने गलत फैसले लिए। मैंने अच्छे निर्णय भी लिए। मैं सिर्फ एक इंसान हूं।

अभिनेत्री ने आगे कहा, हम सभी एक-दूसरे के समान हैं और हम सभी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि हमारी विशेषता क्या हैं। मेरा विशेषता स्टोरीटेलिंग है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं एक खास व्यक्ति हूं। प्रतिभा आपको एक अच्छा इंसान नहीं बनाती है।

Created On :   20 April 2020 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story