गोस्टबस्टर्स सीरीज की चौथी फिल्म पर काम हो रहा

Work on fourth film of Goastbusters series
गोस्टबस्टर्स सीरीज की चौथी फिल्म पर काम हो रहा
गोस्टबस्टर्स सीरीज की चौथी फिल्म पर काम हो रहा

लॉस एंजेलिस, 17 जून (आईएएनएस)। गोस्टबस्टर्स : आफ्टरलाइफ के निर्देशक जेसन रीटमैन का कहना है कि वह फ्रें चाइज की चौथी फिल्म पर पहले से ही काम कर रहे हैं।

डेलीमेल डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, कोरोना महामारी ने गोस्टबस्टर्स : आफ्टरलाइफ की रिलीज की तारीख को आगे बढ़ा कर 2021 में रिलीज के लिए मजबूर कर दिया है, लेकिन यह बात रीटमैन को चौथी फिल्म पर काम करने से नहीं रोक पाई है।

रीटमैन ने जोश गैड रीयूनाइडेट अपार्ट सीरीज में अपीयरेंस के दौरान कहा, मैं आपको सबकुछ नहीं बता सकता, लेकिन हम एक और इंस्टालमेंट पर काम कर रहे हैं।

गोस्टबस्टर्स : आफ्टरलाइफ इस साल रिलीज होने वाली थी लेकिन अब अगले साल मार्च में रिलीज होगी।

Created On :   17 Jun 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story