परिणीति और अर्जुन संग काम करना चौंकाने वाला रहा : दिवाकर बनर्जी

Working with Parineeti and Arjun was shocking: Diwakar Banerjee
परिणीति और अर्जुन संग काम करना चौंकाने वाला रहा : दिवाकर बनर्जी
परिणीति और अर्जुन संग काम करना चौंकाने वाला रहा : दिवाकर बनर्जी
हाईलाइट
  • परिणीति और अर्जुन संग काम करना चौंकाने वाला रहा : दिवाकर बनर्जी

नई दिल्ली, 13 मार्च (आईएएनएस)। फिल्मकार दिवाकर बनर्जी की नई फिल्म संदीप और पिंकी फरार जल्द ही रिलीज होगी। फिल्म के निर्देशक का कहना है कि फिल्म के मुख्य कलाकार परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर के साथ काम करने का अनुभव काफी चौंकाने वाला रहा।

दिवाकर ने आईएएनएस को बताया, यह बेहद चौंकाने वाला रहा, क्योंकि मुझे लगता है कि उन्होंने भी यह सोच लिया था कि यह एक बेहद अलग तरह का अनुभव होने वाला है और वे तैयार होकर आए, आश्चर्यजनक रूप से हम में से किसी में भी वह लड़कपन नहीं दिखा, जैसा आमतौर पर बॉलीवुड की फिल्मों के साथ होता है।

उन्होंने आगे कहा, किरदार में पूरी तरह से घुसने, बॉडी लैंग्वेज में अपनी मजबूत पकड़ बनाने के लिए अर्जुन ने काफी मेहनत की। परिणीति ने भी पूरे मन से अपने किरदार को निभाया, जो कुछ बेहद ही कठिन व भयंकर अनुभवों में से होकर गुजरता है।

यह फिल्म 20 मार्च को रिलीज होने जा रही है।

Created On :   13 March 2020 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story