25 सितंबर को होगा निरहुआ-आम्रपाली की फिल्म‘जय वीरू’का वर्ल्ड टेलीवीजन प्रीमियर 

World television premiere of Nirahua-Amrapali starrer Jai Veeru to be held on September 25
25 सितंबर को होगा निरहुआ-आम्रपाली की फिल्म‘जय वीरू’का वर्ल्ड टेलीवीजन प्रीमियर 
भोजपुरी फिल्म  25 सितंबर को होगा निरहुआ-आम्रपाली की फिल्म‘जय वीरू’का वर्ल्ड टेलीवीजन प्रीमियर 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी वाली फिल्म‘जय वीरू‘ का वर्ल्ड टेलीवीजन प्रीमियर 25 सितंबर को फिलमची भोजपुरी ( Filamchi Bhojpuri) टीवी पर होगा। निरहुआ और आम्रपाली की फिल्म ‘जय वीरू’का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 25 सितंबर को दोपहर 12 बजे होगा।

निरहुआ-आम्रपाली की हिट रोमांटिक जोड़ी ने फिल्म 'जय वीरू' से फिर मचाया तहलका  | Bhojpuri cinema hit jodi dinesh lal yadav alias nirahua and amrapali  dubey new film jai veeru released |

इस बारे में फिलमची भोजपुरी के तरुण तलरेजा ने कहा, फिल्म ‘‘जय वीरू’एक मसालेदार फिल्म है, जिसमें कहानी, एक्शन, इमोशन से लेकर संवाद-गाने तक दर्शकों को आकर्षित करती है। इस फिल्म में भोजपुरी स्टार निरहुआ जबरदस्त एक्शन सीन करते हुए नजर आये हैं। फिल्म में दर्शकों को निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे की केमिस्ट्री पसंद आएगी। इसके साथ ही फिल्म में हैदराबाद के सुपरस्टार मस्त अली और निशा सिंह की केमिस्ट्री भी कमाल की है। गौरतलब है कि, इस फिल्म को सुब्बा राव गोसांग ने निर्देशित किया है। फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, मस्त अली, निशा सिंह, प्रकाश जैश, आर के मामा, तबर, गोपाल राय, रागिनी, मंटो और नरेंद्र शर्मा मुख्य किरदार में हैं। 

(वार्ता)

 

Created On :   21 Sept 2021 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story