तारीफां के ओरिजिनल डेमो को रिलीज करना चाहूंगा : करन

Would like to release the original demo of compliment: Karan
तारीफां के ओरिजिनल डेमो को रिलीज करना चाहूंगा : करन
तारीफां के ओरिजिनल डेमो को रिलीज करना चाहूंगा : करन

नई दिल्ली, 9 मई (आईएएनएस)। तारीफां हिटमेकर करन का कहना है कि वह ओरिजिनल डेमो को रिलीज करना पसंद करेंगे, जिसे उन्होंने गाने के लिए बनाया था।

साल 2018 में आई फिल्म वीरे दी वेडिंग में इस गाने को पेश किया गया है, जिसमें करीना कपूर खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया थीं। 1 मई, 2018 को रिलीज हुआ यह गाना उस साल काफी मशहूर गानों में से एक रहा।

क्या वह एक नए संस्करण के साथ इस गाने को पेश करना चाहेंगे? इस पर करन ने आईएएनएस को बताया, मुझे सीक्वल से बढ़कर हमेशा प्रीक्वल में मजा आया है। ठीक इसी तरह मैं ओरिजिनल डेमो को रिलीज करना पसंद करूंगा, जिसे मैंने तारीफां के लिए बनाया था।

उन्होंने आगे कहा, यह संगीत का एक हिस्सा है, जो मेरे हिसाब से गाने के लिए मेरे ²ष्टिकोण को वास्तविक मायनों में कैप्चर किया है। मेरे हालिया टेड टॉक के दौरान मैंने इसे पहली बार दर्शकों के सामने लाया, जिसमें मैंने तारीफां के अपने सफर के बारे में बात की है। मैंने तारीफां के एक रीप्राइज वर्जन को भी रिलीज किया है, जिसमें मैंने मेरे संगीत के साथ नई प्रतिभाओं को प्रस्तुत किया है।

Created On :   9 May 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story