Year ender 2018: इस ये फिल्में रहीं फ्लॉप तो इन फिल्मों का रहा बोलबाला

Year Ender 2018: list of super hit and flop movies
Year ender 2018: इस ये फिल्में रहीं फ्लॉप तो इन फिल्मों का रहा बोलबाला
Year ender 2018: इस ये फिल्में रहीं फ्लॉप तो इन फिल्मों का रहा बोलबाला

डिजिटल डेस्क । हर शुक्रवार रिलीज होने वाली फिल्में दर्शकों का खूब एंटरटेनमेंट करती है। इस साल भी कई फिल्में रिलीज हुई जिनमें से कुछ फिल्में दर्शकों का दिल जीत गईं तो कुछ तो ये सोचने पर मजबूर हो गईं कि इस फिल्म को बनाया ही क्यों गया? साल 2018 में तमाम बड़े बैनर की फिल्में रिलीज हुई हैं, लेकिन बॉक्‍स ऑफ‍िस के मामले में कई बड़े स‍ितारे और बैनर फीके पड़े, वहीं मह‍िला प्रधान कहान‍ियां और उभरते स‍ितारे दर्शकों को ज्‍यादा पसंद आए। आइए जानते है कि इस साल कौन सी फिल्मों ने सबसे ज्यादा कमाई  की और दर्शकों को पसंद आई। वहीं जानेंगे कि कौनसी फिल्में फ्लॉप रहीं । 

 

Created On :   23 Dec 2018 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story