- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Yes Bank Bollywood actress Payal Rohatgi stranded 2 crores for cancer treatment ...
दैनिक भास्कर हिंदी: Yes Bank में बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी के पिता के 2 करोड़ रुपए फंसे, कैंसर के इलाज...

डिजीटल डेस्क, मुंबई। इस समय जहां देश की हालत गंभीर चल रही है, एक तरफ जहां सभी कोरोना वायरस और दिल्ली हिंसा से परेशान हैं। तो वहीं अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) द्वारा किए गए ऐलान ने और भी बड़ी मुसीबत पैदा कर दी है। जब से यश बैंक के दिवालिया होने की खबर आई है, तभी से इस बैंक के सभी ग्राहर बेहद परेशान नजर आ रहे हैं। हाल ही में जब एक खबर सामने आई की यस बैंक में बचत, चालू और किसी अन्य जमा खाते से 50 हजार रुपये से ज्यादा रकम नहीं निकाली जा सकेगी। इसके बाद से ही यस बैंक के खाताधारी परेशान हो रहे हैं। इस परेशानी से बॉलीवुड भी अछूता नहीं है। जानी मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी के पिता भी अब इस समास्या से परेशान हैं। जिसको लेकर एक्ट्रेस पायल ने ट्वीट किया है। इस फहरिश्त में फिल्म और टीवी अभिनेत्री पायल रोहतगी के पिता शशांक रोहतगी का भी नाम है।
राम राम जी Demonetisation was good as India dealt in #BlackMoney but those making fun of #yesbankcrisis shows that they don’t value people who deal in #WhiteMoney as aim is to steal from India. I am a tax paying citizen, so is my father. We don’t belong 2 subsidy community pic.twitter.com/6TklrPCtgO
— PAYAL ROHATGI & Team- Bhagwan Ram Bhakts (@Payal_Rohatgi) March 6, 2020
इलाज के लिए जमा किए थे पैसे
अहमदाबाद में एक टीवी चैनल से बातचीत में पायल ने बताया कि पिछले कुछ सालों से उनके पिता शशांक रोहतगी कैंसर की बीमारी से गुजर रहे हैं। और ऐसे में उनके इलाज के लिए पैसों की जरूरत भी पड़ेगी लेकिन अब उन्हें पैसे निकालने में और भी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। पायल ने बताया कि जब से मेरे पापा ने यह खबर सुनी है वह तभी से बेहद दुखी हैं।
करीना बनीं प्यूमा इंडिया का नया चेहरा
11 साल पहले खुलवाया था खाता
उनके पिता ने 11 साल पहले गुड़गांव ब्रांच के यस बैंक में अपना अकाउंट खुलवाया था। और सात साल पहले इसे अहमदाबाद के सुभाष चौक यस बैंक ब्रांच में ट्रांसफर करवाया था। पायल के पिता रिटायरमेंट के बाद से अहमदाबाद में रह कर बीमारियों का इलाज करा रहे हैं। उन्होनें बताया कि उनके पिता ने बैंक से सारे पैसे निकालकर किसी अन्य बैंक में जमा कराने का मन भी बना लिया था जिसके लिए उन्होनें इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी थी। लेकिन इससे पहले वो यस बैंक जाकर चेक हासिल करते तभी आरबीआई द्वारा की गई सूचना ने बड़ी मुसीबत पैदा कर दी। पायल ने बताया कि यस बैंक में उनके तकरीबन दो करोड़ रुपये अटक गए हैं।
पायल ने ट्वीट करके दी जानकारी
पायल ने कहा कि उनके पिता पहले से ही यस बैंक में चल रहीं समस्याओं के बारे में सुनते आ रहे थे। और किसी अन्य बैंक में अपना खाता ट्रांफसर कराने को तैयार थे, लेकिन यस बैंक की तरफ से उन्हें हमेशा तसल्ली दी गई और कहा गया कि अब स्थिति पर काबू में है, और ऐसी कोई गड़बड़ नहीं होगी जिससे बैंक के समस्त खाताधारकों को कोई परेशानी हो। सोशल मीडिया पर अक्सर विपक्षी नेताओं का घेराव करने वाली एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने यस बैंक की खबर के बाद अपने पिता के पैसे फंसे होने को लेकर एक ट्वीट किया था। पायल ने अपने ट्वीट में लिखा था 'राम राम जी यस बैंक पर की गई कार्रवाई से नहीं लगता है कि अर्थव्यवस्था की स्थिति ठीक है। यस बैंक के ऊपर हुई इस कार्रवाई से मेरे पापा के पैसे भी फंस गए हैं। इस ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ गृह मंत्रालय को भी टैग किया था और दोनों जगह से मदद के लिए गुजारिश की थी।
हाथ मिलाने और गले लगने की बजाय सलमान कर रहे सलाम, नमस्ते
अपने इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल
इस ट्वीट के बाद ही ट्रोलर्स ने पायल को ट्रोल करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पायल ने तुरंत अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था। लेकिन उनके ट्वीट को डिलीट करने के बाद भी पायल के ट्वीट के स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहे हैं। ऐसे में पायल ने एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में पायल ने यस बैंक के मामले में अपनी राय रखी और साथ ही साथ ट्रोलर्स को भी करारा जवाब दिया। इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर अलग अलग कमेंट किए जा रहे हैं।
राम राम जी #YesBank - Payal Rohatgi https://t.co/uTIaX26wWT via @YouTube #yesbankcrisis #PayalRohatgi
— PAYAL ROHATGI & Team- Bhagwan Ram Bhakts (@Payal_Rohatgi) March 6, 2020
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl