यूट्यूबर कैरी मिनाटी सॉन्ग डेट कर ले में आएंगे नजर
- यूट्यूबर कैरी मिनाटी सॉन्ग डेट कर ले में आएंगे नजर
मुंबई, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। यूट्यूब पर कैरी मिनाटी नाम से प्रसिद्ध अजय नागर ने बॉलीवुड संगीतकार सलीम-सुलेमान के नए ट्रैक में काम किया।
नए सॉन्ग का नाम डेट कर ले है, जिसे कैरी मिनाटी ने लिखा है रोमी ने इसे अपनी सुरीली आवाज दी है, वहीं सलीम-सुलेमान ने इसे कंपोज किया है।
अपने फैंस को इस खबर की जानकारी देते हुए कैरी मिनाटी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, सलीम-सुलेमान के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा.. इसके लिए काफी एक्साइटेड हूं।
कैरी ने इसके साथ एक पोस्टर शेयर की, जिसमें वे ब्लैक शेड्स के जैकेट पहने नजर आ रहे हैं।
कुछ महीने पहले कैरी मिनाटी यूट्यूब बनाम टिकटॉक वीडियो को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। वीडियो में उन्होंने टिकटॉक को रोस्ट किया था। हालांकि बाद में यूट्यूब ने कुछ दिन बाद उनका वीडियो अपने प्लेटफार्म से हटा दिया था।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   27 Oct 2020 9:00 PM IST