युजवेंद्र चहल ने टीवी स्टार अनीता हसनंदानी से कहा- जन्मदिन मुबारक

Yuzvendra Chahal told TV star Anita Hasanandani - Happy Birthday
युजवेंद्र चहल ने टीवी स्टार अनीता हसनंदानी से कहा- जन्मदिन मुबारक
युजवेंद्र चहल ने टीवी स्टार अनीता हसनंदानी से कहा- जन्मदिन मुबारक

मुंबई, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने टीवी स्टार अनीता हसनंदानी के साथ उनके जन्मदिन के मौके पर एक विशेष वीडियो कॉल पर जुड़े।

चहल अपनी भाभी को विश करते हुए बोले जन्मदिन मुबारक हो।

चहल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, आपके विशेष दिन के हर पल के लिए मुस्कान भेज रहा हूं! हम हमारे बंधन को हिफाजत के साथ रखेंगे और यह हमेशा बरकरार रहेगा। ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं। जन्मदिन की शुभकामनाएं भाभी।

इंस्टाग्राम स्टोरी पर, अनीता ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उनके दोस्तों द्वारा वीडियो कॉल पर जन्मदिन का गीत गाते हुए दिखाया गया है।

अनीता की ये है मोहब्बतें के सह-कलाकार करण पटेल और नीना कुलकर्णी भी जन्मदिन के उत्सव का हिस्सा थे।

अनीता ने वर्षों से कभी सौतन कभी सहेली, काव्यांजलि और ये है मोहब्बतें जैसे शो में काम करके काफी नाम कमाया है। उन्हें आखिरी बार धारावाहिक नागिन 3 में देखा गया है।

Created On :   14 April 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story