कोविड-19 के इलाज के बाद जोया मोरानी को मिली छुट्टी

Zoya Morani discharged after treatment of Kovid-19
कोविड-19 के इलाज के बाद जोया मोरानी को मिली छुट्टी
कोविड-19 के इलाज के बाद जोया मोरानी को मिली छुट्टी

मुंबई, 13 अप्रैल (आईएएनएस) कोविड-19 से उबरने के बाद अभिनेत्री जोया मोरानी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

जोया ने अस्पताल से बाहर आने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम से दी। अभिनेत्री ने एक सर्जिकल मास्क पहने हुए सेल्फी पोस्ट की।

तस्वीर के कैप्शन में जोया ने लिखा, वक्त आ गया है कि मैं अपने योद्धाओं को गुड बाय बोलूं और वे हमेशा मेरी दुआओं में बने रहें। आइसोलेशन के आईसीयू अलविदा। अब प्यारे घर का वक्त है।

हिंदुस्तान टाइम्स डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले शनिवार को इंस्टाग्राम लाइव पर अभिनेता वरुण धवन के साथ बातचीत करते हुए, जोया ने अपने स्वास्थ्य के बारे में सकारात्मक विचार व्यक्त किए थे। उन्होंने कहा था, मैं वास्तव में इस पर विश्वास नहीं कर सकती थी, क्योंकि मुझे इस खबर पर संदेह था और सभी कहानियों को देख रही थी। और फिर अचानक यह महसूस हुआ कि मुझे भी यह है, यह थोड़ा डरावना है। लेकिन मैं वादा कर सकती हूं कि एक बार जब आप इससे गुजरते हैं, तो आपको एहसास होता है कि इसे संभाला जा सकता है।

Created On :   13 April 2020 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story