Hera Pheri 3 Controversy: परेश रावल ने फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ के कानूनी पेंच पर तोड़ी चुप्पी बोले- ‘मेरे वकील ने जवाब दे दिया’

परेश रावल ने फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ के कानूनी पेंच पर तोड़ी चुप्पी बोले- ‘मेरे वकील ने जवाब दे दिया’
  • परेश रावल ने फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ के कानूनी पेंच पर तोड़ी चुप्पी
  • बोले- ‘मेरे वकील ने जवाब दे दिया’

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म हेरा फेरी 3 का फैंस ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अनाउंसमेंट के बाद से फिल्म में कोई ना कोई रुकावट बनी हुई। फिल्म में बाबू राव का रोल निभाने वाले दिग्गज एक्टर परेश रावल ने फिल्म बीच में छोड़ दी है और उनके बिना फिल्म बनाना संभव नही है। अक्षय कुमार ने परेश रावल को कानूनी नोटिस भेजा है। और 25 करोड़ का हरजाना भी मांगा है। जिसपर अब परेश रावल ने भी दो टूक जवाब दिया और कहा कि मेरे वकील ने उन्हें उचित जवाब दे दिया है।’ परेश ने पोस्ट करके इस बात की जानकरी दी है।

'हेरा फेरी 3' पर परेश रावल ने दिया जवाब

परेश रावल ने आज यानि रविवार की सुबह अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मेरे वकील अमीत नाइक ने मेरी मेरे फिल्म से बाहर निकलने के बारे में जवाब भेजा है। एक बार जब वे मेरा जवाब पढ़ लेंगे तो सभी मुद्दे शांत हो जाएंगे।' बता दें कि अमीत नाइक एक फेमस वकील हैं जिन्हें कई मामलों में अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर का प्रतिनिधित्व करने के लिए भी जाना जाता है।

परेश रावल ने वापिस कर दिए थे पैस

वहीं इससे पहले अक्षय कुमार की तरफ से बताया गया था कि परेश रावल को फिल्म में काम करने से पहले 11 लाख रुपये दिए गए थे। वहीं बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक परेश रावल ने इस 11 लाख को 15 प्रतिशत प्रति वर्ष ब्याज के साथ जोड़कर वापस कर दिया है। बता दें कि इस फिल्म में शुरुआत से ही दर्शकों ने अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिगड़ी देखी है।

Created On :   25 May 2025 12:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story