Hera Pheri 3 Controversy: परेश रावल को फिल्म 'हेरा फेरी 3' छोड़ना पड़ेगा भारी, अक्षय कुमार के वकील ने कहा, 'गंभीर कानूनी परिणाम होंगे'

परेश रावल को फिल्म हेरा फेरी 3 छोड़ना पड़ेगा भारी, अक्षय कुमार के वकील ने कहा, गंभीर कानूनी परिणाम होंगे
  • परेश रावल को फिल्म 'हेरा फेरी 3' छोड़ना पड़ेगा भारी
  • अक्षय कुमार के वकील ने कहा 'गंभीर कानूनी परिणाम होंगे'

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म हेरा फेरी 3 का फैंस ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अनाउंसमेंट के बाद से फिल्म में कोई ना कोई रुकावट बनी हुई। फिल्म में बाबू राव का रोल निभाने वाले दिग्गज एक्टर परेश रावल ने फिल्म बीच में छोड़ दी है और उनके बिना फिल्म बनाना संभव नही है। अक्षय कुमार ने परेश रावल को कानूनी नोटिस भेजा है। और 25 करोड़ का हरजाना भी मांगा है। इसी बीच अक्षय के प्रोडक्शन हाउस ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ के वकील ने कहा है कि परेश रावल के फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर होने के फैसले ने सभी को चौंका दिया और इसके ‘गंभीर कानूनी परिणाम’ होंगे।

परेश रावल ने साइन किया था कॉन्ट्रैक्ट

एक रिपोर्ट के अनुसार परेश रावल पर अक्षय कुमार ने नॉन-प्रोफेशनल होने का आरोप लगाया है। कहा जा रहा है कि एक्टर ने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया था। एडवांस फीस भी ले चुके थे, यहां तक शूटिंग भी शुरू कर दी थी। उनके ऐसे बीच में फिल्म छोड़ने की वजह से प्रोडक्शन हाउस को करोड़ों का नुससान झेलना पड़ रहा है।

होंगे गंभीर कानूनी परिणाम

अक्षय की कंपनी ‘परिनम लॉ एसोसिएट’ की संयुक्त प्रबंध भागीदार पूजा तिड़के ने ‘पीटीआई’ से कहा, “मुझे लगता है कि इसके गंभीर कानूनी परिणाम होंगे। इससे निश्चित रूप से फिल्म को नुकसान होगा हमने उन्हें नोटिस भेजकर बताया है कि इसमें कई कानूनी परिणाम शामिल हैं। उन्होंने कहा, 'कलाकारों, सहयोगी कलाकारों, प्रमुख अभिनेताओं, उपकरणों, ट्रेलर की शूटिंग पर खर्च किया गया है'। पूजा ने बताया कि परेश रावल ने जनवरी में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कंफर्म किया था कि वो हेरा फेरी 3 के हिस्सा बनेंगे। उन्होंने बताया, “इसके बाद फिल्म के ट्रेलर की शूटिंग के लिए अनुबंध किए गए। फिल्म का लगभग साढ़े तीन मिनट का हिस्सा शूट किया गया था। अचानक, कुछ दिन पहले, हमें परेश जी से एक नोटिस मिला, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अब फिल्म से जुड़े नहीं हैं और फिल्म से जुड़ना नहीं चाहते हैं।

नोटिस का नहीं दिया जवाब

यह सभी को हैरान कर देने वाला फैसला था। पूजा ने कहा कि कॉन्ट्रेक्ट से पीछे हटने से फिल्म को ‘गंभीर नुकसान’ होता है। परेश रावल ने हालांकि अब तक कानूनी नोटिस का जवाब नहीं दिया है। अक्षय की वकील ने बताया कि उन्होंने परेश रावल को जवाब देने के लिए सात दिन का समय दिया है।

Created On :   23 May 2025 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story