पब्लिसिटी स्टंट: मौत की झूठी खबर फैलाने पर अब पूनम पांडेय की एजेंसी ने मांगी माफी, पूनम से पहले इस एक्ट्रेस ने भी रचाया था अपनी झूठी मौत का ढोंग

मौत की झूठी खबर फैलाने पर अब पूनम पांडेय की एजेंसी ने मांगी माफी, पूनम से पहले इस एक्ट्रेस ने भी रचाया था अपनी झूठी मौत का ढोंग
  • मौत की झूठी खबर फैलाने पर अब पूनम पांडेय की एजेंसी ने मांगी माफी
  • पूनम से पहले इस एक्ट्रेस ने भी रचाया था अपनी झूठी मौत का ढोंग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे ने हाल ही में अपनी झूठी मौत का ढोंग रच कर हर किसी को हैरान कर दिया था। एक्ट्रेस ने बाद में एक वीडियो शेयर कर बताया कि उन्होंने ऐसा सर्वाइकल कैंसर अवेयनेस के लिए किया था। जिसके बाद लोगों ने एक्ट्रेस की इस हरकत पर अपना गुस्सा जाहिर किया और एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया। ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने एक्ट्रेस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग भी की है। इस बीच अब एक्ट्रेस की एजेंसी श्बांग ने सोशल मीडिया एक पोस्ट शेयर कर इस पूरे मामले पर माफी मांगी है।

आपको बता दें कि, ये पहली बार नहीं हुआ है जब किसी एक्ट्रेस ने अपनी मौत की झूठी खबर फैलाई हो। इससे पहले भी बॉलीवुड की एक्ट्रेस ने फिल्म के प्रमोशन के लिए अपनी मौत की झूठी खबर फैलाई थी।

पूनम पांडे की एजेंसी ने मांगी माफी

पूनम पांडे की एजेंसी श्बांग ने मौत के पब्लिसिटी स्टंट के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर माफी मांगी है। एजेंसी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट मे माफी मांगते हुए लिखा है, "हां, हम हाउटरफ्लाई के सहयोग से सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए पूनम पांडे की पहल में शामिल थे। शुरुआत करने के लिए, हम दिल से माफी मांगना चाहेंगे – खासतौर पर उन लोगों से जो अपने डियर वन के किसी भी प्रकार के कैंसर की कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं' पोस्ट में आगे लिखा गया है, “ हमारे एक्शन एक सिंगुलर मिशन द्वारा ड्राइवन थे - सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाना। 2022 में, भारत में 123,907 सर्वाइकल कैंसर के मामले और 77,348 मौतें दर्ज की गईं। स्तन कैंसर के बाद, सर्वाइकल कैंसर भारत में मिडिल एज ग्रुप की महिलाओं को प्रभावित करने वाली दूसरी सबसे ज्यादा घातक बीमारी है। “

"आप में से बहुत से लोग अनजान हो सकते हैं लेकिन पूनम की अपनी मां ने बहादुरी से कैंसर से लड़ाई लड़ी है। इतने करीबी के पर्सनल लाइफ में इस तरह की बीमारी से लड़ने की चुनौतियों से गुजरने के बाद, वह रोकथाम के महत्व और जागरूकता की गंभीरता को समझती हैं, खासकर जब एक टीका अवेलेबल है।"

पूनम से मनीषा कोइराला ने किया था डेथ स्टंट

महेश भट्ट ने साल 1995 में आई फिल्म 'क्रिमिनल' को प्रमोट करने के लिए मनीषा कोइराला की मौत की झूठी खबर फैलाई थी। उन्होंने मनीषा कोइराला की मौत की खबर वाला एक पोस्टर बनवाया था। कहा जाता है कि उनकी इस हरकत के चलते उनपर केस भी दर्ज हुआ था। बता दें कि इसके कई सालों बाद 2012 में मनीषा कोइराला को ओवरियन कैंसर डायग्नॉस हुआ। मनीषा कोइराला ने यूएस में अपने कैंसर का इलाज करवाया था और साल 2018 में वे कैंसर फ्री हो गई थीं।

Created On :   5 Feb 2024 7:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story