फिल्म कलेक्शन: फिल्म फुकरे 3 की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार हुई धीमी, 100 करोड़ का आंकड़ा छू पाएगी फिल्म ? जानें 21वें दिन का कलेक्शन

फिल्म फुकरे 3 की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार हुई धीमी, 100 करोड़ का आंकड़ा छू पाएगी फिल्म ? जानें 21वें दिन का कलेक्शन
  • फिल्म फुकरे 3 की फुकरे बाजी पड़ी धीमी
  • जानें फिल्म के 21वें दिन का कलेक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 'फुकरे 3' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 21 दिन का समय बीत चुका है। निर्देशक मृगदीप सिंह लाम्बा की फुकरे गैंग ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती दिनों में जमकर धूम मचाई। वहीं फिल्म ने सिनेमा डे के मौके पर भी जमकर कमाई की। इसका साफ रिजल्ट फिल्म के कलेक्शन पर भी दिखाई दिया। लेकिन अब फिल्म के केलक्शन में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। जहां फिल्म हर रोज करोड़ों में नोट छाप रही वहीं अब फिल्म लाखों में सिमटती नजर आ रही है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि, क्या फिल्म सौ करोड़ का आंकड़ा छूने में कामयाब हो पाएगी है? तो चलिए जानते हैं फिल्म 21वें दिन का कलेक्शन-

21वें दिन का कलेक्शन

'फुकरे 3' 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ‘फुकरे 3' जब सिनेमाघरों में पहुंची तो दर्शकों पर इसकी खुमारी चढ़ गई और इसे ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। यहां तक कि बॉक्स ऑफिस पर तमाम नई रिलीज और चल रहे क्रिकेट विश्व कप का भी ‘फुकरे 3' की परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं हुआ है। फिल्म अब अपनी रिलीज के तीसरे हफ्ते में हैं। जहां अब फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि अब ‘फुकरे 3’ की कमाई में गिरावट भी दर्ज की जा रही है लेकिन ये 100 करोड़ी फिल्म बनने की और तेजी से बढ़ रही है। तीसरे हफ्ते की कमाई की बात करें तो ‘फुकरे 3’ ने तीसरे मंडे 70 लाख का बिजनेस किया था। वहीं तीसरे मंगलवार फिल्म का कलेक्शन 60 करोड़ रुपये रहा और अब ‘फुकरे 3’ की रिलीज के तीसरे बुधवार यानी 21वें दिन का कलेक्श सामने आ गया है। खबरों के मुताबिक ‘फुकरे 3’ ने रिलीज के 21वें दिन 60 लाख का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘फुकरे 3’ की 21 दिनों की कुल कमाई अब 92.73 करोड़ रुपये हो गई है।

फुकरा गैंग की क्या है कहानी?

फुकरे 3 की कहानी पिछले पार्ट से जुड़ी हुई है। फिल्म में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और मनजोत सिंह अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करना चाहते हैं। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलती। इधर, भोली पंजाबन का किरदार निभा रही ऋचा चड्ढा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही होती है। ऐसे में जनता के बीच अपना डंका बजवाने के लिए वो फुकरों की मदद लेती हैं। अब यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चल पाएगा कि फुकरे बॉयज भोली को चुनाव में जीत दिलाने में सफल हुए हैं या नहीं।

Created On :   19 Oct 2023 3:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story